प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वालों के लिए ई-केवाईसी है जरूरी ...E-KYC कराने के लिए यह प्रक्रिया पूरी करे.
पीएम किसान (PM Kisan) की किस्त अभी आनी वाली है. सरकार ने अब इस योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 है. जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ई-केवाईसी कराने के 2 तरीके
किसान 2 तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट :-( https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx ) के माध्यम से पूरी की जा सकती है. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. ध्यान देने वाली बाद यह है कि अगर किसान स्वयं ओटीपी माध्यम से ई-केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे.