जोधा मानसिंह ओर जयचन्द का नाम लेकर राजपूतो पर लांछन लगाने वालों को जवाब
एक और झूठा प्रचार वामपंथी और मुस्लिम इतिहासकारो ने फैलाया है , की राजपूत राजाओ ने मुगलो से वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित कर लिए। यह बिलकुल झूठ और बेमानीपूर्ण कपट प्रचार हिन्दू विरोधी मानसिकता के लोगो ने किया है। यह मानना एकदम बेहूदगी है की मधपि लम्पट , कामुक और विदेशी व्यक्ति के हाथों राजपूत अपनी कन्यायें देंगे , जो राजपूत कन्या अपने मान और कुलगौरव की रक्षा के लिए जीवित ही अग्नि की ज्वाला में होम हो जाती थी , जो मरते समय तक शाके कर मरना पसंद करती थी , उन राजपूतो ने अपनी कन्याएं मुगलो के हरम मे भेजी हो , ऐसी कल्पना करना ही मूर्खता की पराकष्ठा है। इसमें एक उदाहरण आमेर के राजा भारमल का दिया जाता है की उसने अपनी बेटी मुगलो को ब्याही थी। आज गहरे शोध के बाद इतिहासकार इस निष्कर्ष पहुंचे है , की राजा भारमल के तो जोधाबाई नाम की कोई बेटी ही नहीं थी , अकबर के संपत्ति शरीफुद्दीन ने आमेर पर अनेक आक्रमण किये थे , एक आक्रमण में उसने राजा भारमल के तीन भतीजे भी पकड़ लिए थे , उनके नाम थे , जगन्नाथ , राजसिंह और खंगर। इतिहासकार पी. एन ओक साहब लिखते है , इन तीनो राजकुमारों को बंधक बनाकर पहले किसी निर्जन स्थान लाया गया , और उनकी क्रूर हत्या की धमकी दी। राजा भारमल के सम्मुख उनका सर्वनाश उपस्थित था , असहाय अवस्था में उन्होंने संधि की पेशकश की। क्रूर अकबर ने इन तीनो राजकुमारों के बदले एक निर्दोष , असहाय राजकुमारी के समर्पण की मांग रख दी , राजा भारमल ने दरबारियों और उसके सगे सम्बन्धियों से विचार विमर्श किया , क्यों की उस समय अकबर के पास विशाल सेना थी , इसलिए सबने मिलकर एक योजना के तहत एक पारसी दासी को अकबर को सौंप दिया। इसका मकबरा अकबर के मकबरे के पास मर्थरिस्ट ईसाई चर्च के अखाड़े में बना है , जो इस बात का प्रमाण है , की वह राजपूत लड़की नहीं थी। मुस्लिम बादशाहो की चाल यह होती थी , की आक्रमण के समय उनके हाथ जो भी स्त्री लगती , उसका अपहरण कर अपने हरम में ले जाते , और उन्हें राजपूत कन्याओ की संज्ञा देते। इसी प्रकार ओरंगजेब भी अपनी एक ईसाई बेगम को बड़े गर्व से उदयपुरिया रानी कहता था। इस प्रकार राजपूत -मुगल वैवाहिक संबंधों के जितने भी उदाहरण दिए जाते है, वे सभी प्रपंच मात्र कपोल कल्पित ओर निराधार है ।
इस मुगलकाल में राजपूतो ने रक्त की शुद्धता बनाये रखी , इसके कई उदाहरण है , मुग़ल शाशको ने जब अपनी बेटियां राजपूतो को देनी चाही, तब भी रजपूतो ने उनकी कन्या नहीं ली , कई बार हिन्दू सेनापति , मुस्लिम कन्याओ को राजा के लिए उठाकर ले आये थे , किन्तु राजाओ ने उन्हें ससम्मान वापस लौटा दिया था। महाराज शिवाजी ने अपने सेनापति आवाजी सोनदेव द्वारा लायी गयी , कल्याण के सूबेदार अहमद की पुत्रवधु को ससम्मान लौटा दिया था। महाराणा प्रताप ने अपने पुत्र अमरसिंह द्वारा बंदी बनायी गयी अब्दुल रहीम खानेखाना की बेगमो से क्षमा मांगते हुए उन्हें वापस लौटा दिया था। महाराणा प्रताप ने अपने पुत्र अमरसिंह द्वारा बन्दी बनाई गई अब्दुल रहीम खानेखाना की बेगमो से क्षमा मांगते हुए उन्हें वापिस लौटा दिया था । ओरंगजेब अपनी बहन रोशन आरा को शिवाजी को देना चाहता था , परन्तु शिवाजी ने यह अस्वीकार कर दिया था। ओरंगजेब की एक बेगम दुर्गादास के साथ जाना चाहती थी , ओरंगजेब की एक पुत्री शरीफ़ुनिसा जो दुर्गादास के सरक्षण में अजित सिंह से विवाह करना चाहती थी , किन्तु दुर्गादास राठौड़ ने इससे मना कर दिया था।
अल्लाउद्दीन की बेटी फिरोजा भी वीरमदेव सोनगरा से विवाह करना चाहती थी , किन्तु वीरमदेव ने राजपूत रक्त का महत्व् जान उस विवाह से मना कर दिया था। इस बात से क्रुद्ध हो अल्लाउद्दीन खिलजी ने जालोर पर आक्रमण कर दिया था , और वीरमदेव वीरगति को प्राप्त हुआ। वीरमदेव का कटा सर जब खिलजी सामने पेश किया गया , और जब उसकी बेटी भी वीरमदेव के दर्शन करने आयी थी , तो वीरमदेव के कटे सर ने भी मुँह फेर लिया था। इस तरह राजपूतो ने जीते जी तो क्या , मरने के बाद भी रक्त की शुद्धता का ख्याल रखा।
#इतिहास की एक बड़ी भूल और है , कुछ लोग राजा #मानसिंह को गद्दार ठहराते है , यह सब राजपूती इतिहास से ईर्ष्या करने वाले लोग है , सनातन धर्म की रक्षा के लिए जयपुर आमेर के राजा मानसिंह अकबर के साथ बने रहे क्यों की उस समय तक मुसलमानो के आक्रमण सहते सहते , हिन्दुओ की शक्ति क्षीण हो चुकी थी, और इसे फिर से मजबूत करना था।