जैसे हरियाणा मे पक्की सरकारी नौकरियों की भर्ती HSSC, या HPSC करता है, उसी प्रकार कच्चे कर्मचारियों की भर्ती HKRN द्वारा की जाएगी। हरियाणा के अंतर्गत निम्नलिखित सभी विभागों मे DC रेट या कान्ट्रैक्ट पर जो भी भर्ती होंगी वो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होंगी।
All Government Departments
Boards
Corporations
Statutory Entities
State Universities, and
Other Agencies owned and controlled by the State Government
प्रथम चरण मे ऐसे सभी व्यक्ति, जो हरियाणा के किसी भी सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थान आदि मे पहले कभी अनुबंध आधार पर कार्यरत थे परंतु आज कार्यरत नहीं हैं, HKRN पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।
कौशल रोजगार निगम की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज👇🏻👇🏻
आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु का प्रमाण
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
न्यूनतम आयु :- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु :- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु में छूट :- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / पीएच उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम विनियम के अनुसार छूट भी लागू है।
वरीयता प्रकार आयु सीमा
पहली वरीयता 30-36 वर्ष
दूसरी वरीयता 36-42 वर्ष
तीसरी वरीयता 24-30 वर्ष
चौथी वरीयता 18-24 वर्ष
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वित्तीय स्थिति, शैक्षिक योग्यता और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। ऐसी प्रत्येक श्रेणी के लिए आवंटित अंक नीचे दिए गए हैं।
परिवार की वार्षिक आय अंक
80000/से कम - 40
200000/से कम - 30
300000/से कम - 20
400000/से कम - 10
विशेष योग्यता/पाठ्यक्रम - 20
सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) -10
विधवा/अनाथ -5
गृह जिला अंक -5
नोट - अभी प्रथम चरण चल रहा है जिसमे सिर्फ वही व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है जो पहले हरियाणा सरकार के किसी विभाग में कार्यरत था।