CSC Academy – BCC Computer Course एक Digital Literacy / बेसिक कंप्यूटर कोर्स है! जिसके भीतर कंप्यूटर से जुडी तमाम बुनियादी जानकारी व उनके उपयोग की जानकारी दी जाती है! जिससे आपको कंप्यूटर व उसके जुड़े बेसिक Applications जैसे- कंप्यूटर का परिचय, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट , इंटरनेट आदि का उपयोग की Training दी जाती है!
Student Registration Form
CSC BCC Course Duration
सी एस सी BCC Course 36 घंटे का कोर्स है! जिसे ऑनलाइन मोबाइल / कंप्यूटर से किया जा सकता है! 36 घंटे को अगर 1 Hours प्रति दिन के हिसाब से देखे तो लगभग 1 महीने के भीतर इस कोर्स को कम्पलीट कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है!
CSC BCC Course Eligibility
सी एस सी बी सी सी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है! किसी भी Age Group अथवा शैक्षिक योग्यता के व्यक्ति इसमें Training ले सकते है!
CSC Bcc Course Registration fees
सी एस सी BCC Computer Course में पंजीकरण हेतु आवेदक हो 500 रूपये का भुगतान करना होता है!