Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

HARYANA SUPER100 LEVEL-1 EXAMINATION 2022 LAST DATE 31-May-2022

  ELIGIBILITY CRITERIA Student must have appeared 10th class examinations from any School run by Haryana Government. Student must have passed 9th class examinations with more than 60% irrespective of the nature of school. GUIDELINES AND IMPORTANT INSTRUCTONS FOR LEVEL-1 REGISTRATIONS Registration Date for Super100 Level-1 Enterance Examination: 15-May-2022 to 31-May-2022 Before starting the registration, It is advised that student should have following information and documents ready with them. Student's Recent Photograph with Date of Photo  IN .JPG FORMAT (MAX SIZE: 300KB) Bonafide Certificate issued from school where student has compeleted 10th class.  IN .JPG FORMAT (MAX SIZE: 300KB) Click Here  for the format of the Bonafide Certificate. Student's School Code Student's SRN Number Student's District and Block Go to Registration

हरियाणा फ्री टैबलेट को लाइब्रेरी स्कीम की तर्ज पर राज्य के स्कूलों में वितरित किया जाएगा, जिसके तहत यह फ्री टेबलेट सरकार की संपत्ति होंगे।

Haryana Free Tablets सरकार की संपत्ति होंगी हरियाणा सरकार की इस  फ्री टैबलेट योजना 2022  का लाभ राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा जो कक्षा 8 से लेकर 12 में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि यह टेबलेट आपको हमेशा के लिए फ्री में मिल जाएगा तो ऐसा नहीं है सरकार द्वारा यह एंड्रॉयड टैबलेट डिवाइस को लाइब्रेरी स्कीम की तर्ज पर राज्य के स्कूलों में वितरित किया जाएगा, जिसके तहत यह फ्री टेबलेट सरकार की संपत्ति होंगे। डिवाइस छात्रों को जारी किया जाएगा और उन्हें कक्षा 12 पास करने के बाद इसे स्कूल को वापस करना होगा। यानी कि छात्र आठवीं से लेकर 12वीं तक सरकार की इस  Free Tablet Yojana 2021-22  का आनंद लें सकते हैं और ऑनलाइन शिक्षा सामग्री का लाभ उठा सकते हैं और फिर बाद में उन्हें अपनी टेबलेट को स्कूल में जमा कराना होगा यह योजना स्कूल की लाइब्रेरी की तरह ही होगी जैसे हमें लाइब्रेरी से ली गई बुक को भी वापस करना पड़ता है उसी प्रकार से टेबलेट को भी वापस करना होगा स्कीम की पूरी जानकारी नीचे दी हुई है चेक करें।   यह राज्य सरकार की एक मुफ़्त टैब वितरण योजना है...

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का Status आप आधार कार्ड से ऑनलाइन देख सकते है |

✔️   2000   वाली   किस्त कैसे देखें PM-KISAN स्कीम के लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खातों में किस्त का पैसा पहुंचने लगा है। पीएम किसान स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो  किस्त आपके खाते में पहुंची है या नहीं, इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं। https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx

कल ट्विटर पर शिवलिंग के आकार को लेकर भद्दे और बेहूदा ट्वीट ट्रेंड कर रहे थे, थोड़ा धैर्य से पढ़ें आप सब और जरूरत पड़ने पर सटीक जवाब दें, ये हमारी संस्कृति और आस्था का प्रश्न है!!

  महादेव 🙏 कल ट्विटर पर शिवलिंग के आकार को लेकर भद्दे और बेहूदा ट्वीट ट्रेंड कर रहे थे, थोड़ा धैर्य से पढ़ें आप सब और जरूरत पड़ने पर सटीक जवाब दें, ये हमारी संस्कृति और आस्था का प्रश्न है!! ये शिवलिंग के आकार की आकृति परमाणु रिएक्टर होते हैं, अगर परमाणु संयंत्र आम मकानों की तरह समतल या फ्लैट होगा तो रिएक्टर के अंदर दबाव पड़ने के कारण सबसे कमजोर जगह से टूट जाएगा, जो भवन का किनारा होगा, क्योंकि शिवलिंग के आकार में कोई कमजोर किनारा नहीं होता इसलिए परमाणु संयंत्र को ऐसा आकार दिया जाता है!! दुनिया के ज्यादातर देशों में परमाणु संयंत्र का ऐसे ही निर्माण हुआ है, इसलिए परमाणु संयंत्र के शिवलिंग के आकार का होने के पीछे ठोस वैज्ञानिक कारण है!! अतः मूर्खतापूर्ण घटिया मजाक करने वालों कृपया अपना ज्ञान दुरूस्त करें, शिवलिंग है, प्राचीन विज्ञान का प्रतीक... अधिकांश महत्वपूर्ण भवनों के इस तरह निर्माण का कारण लंबे समय तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है!! नाभिकीय अभिक्रियाएं अत्यंत ऊष्माक्षेपी और शक्तिशाली होती हैं इसलिए इसे ठंडा करने के लिए लगातार पानी का उपयोग किया जाता है जबकि शिवलिंग पर भी ऊ...

मैं निरंतर सोशल मीडिया पर एक ऐसे तबके को देखता हूं जो दिन रात मोदी, भाजपा, संघ और योगी जी के समर्थन में भर भर कर पोस्ट डालते हैं।

 मैं निरंतर सोशल मीडिया पर एक ऐसे तबके को देखता हूं जो दिन रात मोदी, भाजपा, संघ और योगी जी के समर्थन में भर भर कर पोस्ट डालते हैं। मैंने उनमें से दर्जनों लोगों से बात भी की कि भाई आप को इस काम के लिए क्या कोई तय पैसा मिलता है या आप घर से खाली हो... मुझे कुछ चौंकाने वाले उत्तर मिले। 🌞अधिकतर मित्रों का कहना था कि राष्ट्र में हमेशा दो प्रकार की शक्तियां काम करती हैं, एक राष्ट्र को सही दिशा में ले जाती है और दूसरी राष्ट्र को गलत दिशा में ले जाती है। हम जिनके समर्थन में पोस्ट करते हैं वे राष्ट्र को सही दिशा में ले जाने वाले हैं, इसलिए उनके बारे में सकारात्मक जनमत तैयार करना राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा है। धर्म को बचाने और भारतीयता की रक्षा करने के लिए यह जरूरी है वरना आने वाले समय में पूजा पाठ करना भी मुश्किल हो जाएगा। ✅सोशल मीडिया पर दिन-रात मोदी, भाजपा, संघ और राष्ट्र के समर्थन में पोस्ट डालने वाले मित्रों को घर से खाली, अंधभक्त या भाजपा का चमचा बिल्कुल न समझें, शायद बहुत कुछ ऐसा है जो आप लुट पिटकर समझोगे। परंतु ये  भविष्य के खतरों को अभी से भांप चुके हैं इसलिए अपना कीमती समय और द...

ज्ञानवापी मंदिर के बारे मे विस्तृत जानकारी

  पुराणों के अनुसार, ज्ञानवापी की उत्पत्ति तब हुई थी जब धरती पर गंगा नहीं थी और इंसान पानी के लिए बूंद-बूंद तरसता था तब भगवान शिव ने स्वयं अपने अभिषेक के लिए त्रिशूल चलाकर जल निकाला। यही पर भगवान शिव ने माता पार्वती को ज्ञान दिया। इसीलिए, इसका नाम ज्ञानवापी पड़ा और जहां से जल निकला उसे ज्ञानवापी कुंड कहा गया। ज्ञानवापी का उल्लेख हिंदू धर्म के पुराणों मे मिलता है तो फिर ये मस्जिद के साथ नाम कैसे जुड़ गया? वापी का अर्थ होता है तालाब। #ज्ञानवापी का सम्पूर्ण अर्थ है ज्ञान का तालाब। काशी की छः वापियों का उल्लेख पुराणों मे भी मिलता है।  पहली वापी: ज्येष्ठा वापी, जिसके बारे मे कहा जाता है की ये काशीपुरा मे थी, अब लुप्त हो गई है। दूसरी वापी: ज्ञानवापी, जो काशी विश्वनाथ मंदिर के उत्तर मे है। तीसरी वापी: कर्कोटक वापी, जो नागकुंआ के नाम से प्रसिद्ध है। चौथी वापी: भद्रवापी, जो भद्रकूप मोहल्ले मे है। पांचवीं वापी: शंखचूड़ा वापी, लुप्त हो गई। छठी वापी: सिद्ध वापी, जो बाबू बाज़ार मे है और अब लुप्त हो गई। अठारह (18) पुराणों मे से एक लिंग पुराण मे कहा गया है:  "देवस्य दक्षिणी भागे वापी तिष्ठत...

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ पाने वालों के लिए ई-केवाईसी है जरूरी ...E-KYC कराने के लिए यह प्रक्रिया पूरी करे.

पीएम किसान (PM Kisan) की किस्‍त अभी आनी वाली है. सरकार ने अब इस योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 है. जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.   ई-केवाईसी कराने के 2 तरीके किसान 2 तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट :- ( https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx ) के माध्‍यम से पूरी की जा सकती है. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. ध्‍यान देने वाली बाद यह है कि अगर किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई-केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे.

राशन कार्ड पर क्या-क्या सामान मिलता है और कितना मिलता है। Family id से Status ऑनलाइन देख सकते है |

  राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है  ration card par kitna ration milta hai : खाद्य विभाग द्वारा पात्रता के अनुसार अलग – अलग राशन कार्ड जारी किये जाते है। अलग – अलग प्रकार के राशन कार्ड के अनुसार राशन कार्ड पर अलग – अलग राशन मिलता है। आज भी कई हितग्राहियों को नहीं पता कि राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ? लेकिन अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तो इनकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। अलग – अलग वर्ग के लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार लाभ प्रदान करने के लिए अलग – अलग राशन कार्ड जारी किया जाता है। इसलिए किसी राशन कार्ड धारक को कम राशन तो किसी को अधिक राशन मिलता है। इसके साथ ही राशन की मात्रा भी अलग – अलग होती है। चलिए यहाँ है राशन कार्ड के अनुसार आपको बताते है कि  राशन कार्ड पर क्या-क्या सामान मिलता है और कितना मिलता है। Family id से Status ऑनलाइन देख सकते है | https://epos.haryanafood.gov.in/  

BPL राशन कार्ड बनने शुरू? Family id से Status ऑनलाइन देख सकते है |

हरियाणा सरकार   द्वारा हर व्यक्ति की आय और परिवार की स्थिति के आधार पर   APL/BPL Ration Card New List   को   जारी किया जाता है | इस लिस्ट के आधार पर जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उन लोगो के लिए    BPL राशन कार्ड   बनाये जाते है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनके लिए APL  Ration Card  बनाये जाते है और इस के आधार पर व्यक्ति को APL /BPL  लिस्ट में चुना जाता है | राज्य के लोगो को अब कही जाने की ज़रूरत नहीं है अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से   Haryana Ration Card List 2022  में अपना नाम चैक कर सकते है | आज हम आपको बताएगे कि आप किस प्रकार राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है | BPL राशन कार्ड   बनने शुरू ? Family id से  राशन कार्ड  Status ऑनलाइन   देख सकते है | https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc

वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवाने के लिए किसान अब ऑनलाइन प्रणाली से आवेदन कर सकते है।

  वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवाने के लिए किसान अब ऑनलाइन प्रणाली से आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसानों को सिंचाई विभाग की वेबसाइट www.hid.gov.in एचआईडीडाटजीओवीडाटइन पर आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के सिंचाई एवं पानी रिसोर्सिस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र जिला के किसानों को वाटर रिचार्ज बोरेवल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी है। इसके लिए किसान एचआईडीडाटजीवोवीडाटइन पर लिंक पर जा कर बोरवेल के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है। सरकार की तरफ से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों को इस पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करेंगे। इस जागरूकता अभियान में किसानों को पंजीकरण करने की विस्तार से जानकारी भी देंगे।

अगर तुम औरत को खुश रखोगे तो वो तुम्हें मौत के मुंह से भी निकाल लेगी...

 एक प्यासा आदमी कुएं के पास  गया ,वहां एक औरत पानी भर रही थी।  औरत ने प्यासे आदमी को पानी पिलाया उसके बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की चालाकी के बारे में बताओ, इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ बचाओ इतना सुनकर गांव के लोग कुए की तरह दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि तुम ऐसा क्यों कर रही हो, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आए और आपको खूब पीटा इतना पीटे की पीट-पीटकर आप को मार डाले तो उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और नेक इज्ज़तदार औरत समझ रहा था। औरत ने मटके का सारा पानी अपने बदन पर डाल लिया गांव वाले आए तो पूछा की क्या हुआ औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया गांव वालों ने उस आदमी की तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया उसको खुश कर दिया और उसको इनाम भी दिया।  जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस मुसाफ़िर से कहा अगर तुम औरत को तकलीफ देंगे तो वो तुम्हारे सुख और चैन छीन लेगी और अगर खुश रखोगे तो तुम्हें मौत के मुंह से भी निकाल लेगी...।। जय श्री कृष्णा 🙏

कर्ज वाली लक्ष्मी ना कोई विदा करें न ही कोई स्वीकार करे..

  एक 15 साल का भाई अपने पापा से कहा "पापा पापा दीदी के होने वाले ससुर और सास कल आ रहे है" अभी जीजाजी ने फोन पर बताया। दीदी मतलब उसकी बड़ी बहन की सगाई कुछ दिन पहले एक अच्छे घर में तय हुई थी। दीनदयाल जी पहले से ही उदास बैठे थे धीरे से बोले... हां बेटा.. उनका कल ही फोन आया था कि वो एक दो दिन में #दहेज की  बात करने आ रहे हैं.. बोले... #_दहेज के बारे में आप से ज़रूरी बात करनी है..  बड़ी मुश्किल से यह अच्छा लड़का मिला था.. कल को उनकी दहेज की मांग इतनी ज़्यादा हो कि मैं पूरी नही कर पाया तो ?"  कहते कहते उनकी आँखें भर आयीं.. घर के प्रत्येक सदस्य के मन व चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी...लड़की भी उदास हो गयी...  खैर..  अगले दिन समधी समधिन आए.. उनकी खूब आवभगत की गयी..  कुछ देर बैठने के बाद लड़के के पिता ने लड़की के पिता से कहा" दीनदयाल जी अब काम की बात हो जाए..  दीनदयाल जी की धड़कन बढ़ गयी.. बोले.. हां हां.. समधी जी.. जो आप हुकुम करें..  लड़के के पिताजी ने धीरे से अपनी कुर्सी दीनदयाल जी और खिसकाई ओर धीरे से उनके कान में बोले. दीनदयाल जी मुझे ...