Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

हरसिंगार की पत्ती के फायदे व उपयोग | पारिजात के पत्ते के लाभ | Harsingar leaves benefits in hindi

  आयुर्वेद में हरसिंगार के पत्ते के फायदे – किसी भी तरह के बुखार (Fever) को ठीक करने में हरसिंगार के पत्ती का काढ़ा फायदेमंद है। हरसिंगार एंटी वायरल , एंटी अलर्जिक , एंटी बैक्टीरीयल और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। हरसिंगार के पत्ते (Harsingar leaves) का उपयोग ऐसे ही कई रोगों के इलाज में असरदार है।   1) बुखार  Fever ठीक करने के लिए हरसिंगार की पत्ती का काढ़ा   हर तरह के फीवर जैसे सामान्य बुखार , वायरल फीवर , मलेरिया बुखार , चिकनगुनिया , डेंगू फीवर आदि को ठीक करने में फायदा करता है। हरसिंगार शरीर में फीवर पैदा करने वाले Bacteria/Parasite को बढ़ने से भी रोकता है। हरसिंगार के 4-5 पत्ते , तुलसी के 4-5 पत्ते , अदरक , 1 इंच   दालचीनी का टुकड़ा, 3-4 काली मिर्च ( कूटकर ) को 2 गिलास पानी में धीमी आंच पर उबाल लें। जब यह पानी लगभग आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें और बर्तन ढक दें। 5-10 मिनट बाद छानकर धीरे - धीरे पियें। 2-3 बार पीने में ही लाभ होने लगेगा।   2) लो प्लेटल